BSF के अधिकारी को शेयर बाजार में हुआ नुकसान तो करने लगा ठगी, मोटी कमाई होने लगी तो छोड़ दी नौकरी

Published : Jan 16, 2022, 10:02 PM IST
BSF के अधिकारी को शेयर बाजार में हुआ नुकसान तो करने लगा ठगी, मोटी कमाई होने लगी तो छोड़ दी नौकरी

सार

बीएसएफ अधिकारी को हाल ही में अगरतला में पोस्टिंग मिली थी लेकिन उन्होंने लोगों को धोखा देकर इतनी संपत्ति अर्जित की कि कुछ दिन पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

गुड़गांव। हरियाणा (Haryana) में बीएसएफ (BSF) के एक अधिकारी के पास से 14 करोड़ रुपये नकद, एक करोड़ रुपये के आभूषण और एक बीएमडब्ल्यू (BMW Car) और मर्सिडीज (Mercedez) समेत सात लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। पुलिस ने कहा कि गुड़गांव जिले के मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मुख्यालय (NSG) में तैनात बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव (BSF Deputy Commandent Praveen Yadav) को अब भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में लोगों से 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुड़गांव पुलिस ने अधिकारी की पत्नी ममता यादव, बहन रितु और एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।

एनएसजी कैंपस में कंस्ट्रक्शन का काम दिलाने के नाम ठगी

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारी प्रवीण यादव ने आईपीएस अधिकारी बनकर एनएसजी परिसर में निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये लिए हैं। वह खुद को आईपीएस अधिकारी बताता था और कंस्ट्रक्शन काम के लिए ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था। चूंकि, बीएसएफ में अधिकारी होने की वजह से किसी को शक भी नहीं होता था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी के सारे पैसे एनएसजी के नाम पर एक फर्जी खाते में स्थानांतरित कराए। यह खाता उनकी बहन रितु यादव ने खोला था, जो एक्सिस बैंक में मैनेजर हैं। 

शेयर बाजार में हुआ नुकसान तो ठग कर की क्षतिपूर्ति

गुड़गांव पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह ने कहा कि प्रवीन यादव को शेयर बाजार में 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ और उसने लोगों को धोखा देकर पैसे वसूल करने की योजना बनाई। बीएसएफ अधिकारी प्रवीण यादव को हाल ही में अगरतला में पोस्टिंग मिली थी लेकिन उन्होंने लोगों को धोखा देकर इतनी संपत्ति अर्जित की कि कुछ दिन पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रवीण की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी वाली है। 

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

MHA advisory for Nation Flag: राष्ट्रीय ध्वज संहिता का करें पालन, कागज के झंडे फाड़े जाएंगे जमीन पर फेंके जाए

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत