जम्मू-कश्मीर में LoC पर ड्यूटी कर रहे जवान को शादी के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर से कराया गया एयरलिफ्ट

शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन LoC पर ड्यूटी कर रहा था BSF जवान। स्पेशल हेलीकॉप्टर से सेना ने कराया एयरलिफ्ट और फिर...

Dheerendra Gopal | / Updated: Apr 29 2022, 06:25 AM IST

श्रीनगर। LoC पर ड्यूटी कर रहा जवान अपनी शादी में समय से पहुंच सके इसलिए सेना ने विशेष हेलीकॉप्टर (special helicopter) से घर पहुंचवाया। बीएसएफ (BSF) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक दूरस्थ चौकी पर तैनात जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया। जवान अब अपनी शादी में समय से पहुंच सारे रस्मों को पूरा कर सकेगा। जवान का घर ओडिशा में लगभग 2,500 किमी दूर स्थित है।

माछिल सेक्टर में ड्यूटी कर रहा था जवान

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में एक ऊंचाई वाली चौकी पर तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल (BSF Constable) नारायण बेहरा (Narayan Behara) की शादी दो मई (2nd May) को होनी है।

उन्होंने कहा कि एलओसी चौकी बर्फ से ढकी हुई है और कश्मीर घाटी (Kashmir valley) के साथ इसका सड़क संपर्क फिलहाल दुर्गम है, ऐसे में इन स्थानों पर तैनात सैनिकों के लिए सैन्य हवाई उड़ान ही परिवहन का एकमात्र उपलब्ध साधन है।

जवान के मां-बाप थे परेशान

जवान के माता-पिता ने हाल ही में उसके यूनिट कमांडरों से संपर्क किया, जिसमें आशंका व्यक्त की गई कि उनका बेटा अपनी शादी के लिए इसे नहीं बना पाएगा। अधिकारी ने कहा कि वे चिंतित थे क्योंकि उक्त तिथि के लिए सभी तैयारियां कर ली गई थीं। मामला बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) राजा बाबू सिंह (Raja Babu Singh) के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने आदेश दिया कि श्रीनगर में तैनात बल का एक चीता हेलीकॉप्टर बेहरा को तुरंत एयरलिफ्ट करे।

हेलीकॉप्टर गुरुवार तड़के बेहरा को उठाकर श्रीनगर ले आया। वह अब ओडिशा (Odisha) के ढेंकनाल जिले के आदिपुर गांव (Adipur Village) में अपने घर जा रहे हैं। आईजी सिंह ने कहा कि उन्होंने हवाई सॉर्टी को मंजूरी दी क्योंकि सैनिकों का कल्याण उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता थी।

यह भी पढ़ें:

इस IAS टॉपर ने नौकरी छोड़ बनाई थी पॉलिटिकल पार्टी, जेल गया तो राजनीति से किया तौबा, गृह मंत्रालय ने किया बहाल

केजरीवाल जी, उसकी मां खून की उल्टियां कर रहीं थीं और वह भर्ती कराने के लिए अस्पताल में गिड़गिड़ा रहा था...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi In Lok Sabha 2024: PM Modi के Biological वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
Lok Sabha : Mamta के सांसद की स्पीच सुन महुआ ने लगाया ठहाका, Birla शर्माएं #Shorts
Lok Sabha LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Lok Sabha LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
कित कित, दिल की बात, गारंटी में वारंटी और ... कल्याण बनर्जी का भाषण सुनकर ठहाके नहीं रोक पाए लोग