बारामूला में बीएसएफ की गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद, लोगों ने तोड़फोड़ कर उसमें लगाई आग

बीएसएफ के वाहन ने गुरुवार देर शाम उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर निजी कार को टक्कर मार दी,इस घटना में कार में यात्रा कर रहे तीन लोग घायल हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 7:08 AM IST

श्रीनगर (Srinagar). जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक निजी कार को टक्कर मारने और तीन लोगों को घायल करने के कारण गुस्साई भीड़ ने सुरक्षा बलों के एक वाहन कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कार में सवार तीन लोग हुए घायल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के वाहन ने गुरुवार देर शाम उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर निजी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में यात्रा कर रही दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए।

गुस्साए लोगों ने गाड़ी में की तोड़-फोड़ कर लगाई आग 
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को कार से बाहर निकालने के बाद बीएसएफ के वाहन में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घायलों को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!