TMC का आरोप- भाजपा के लिए काम कर रही BSF; सीमा सुरक्षा बल ने दिया ये जवाब

प बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। अब इस राजनीतिक घमासान में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को भी घसीट लिया है। दरअसल, टीएमसी के नेताओं ने चुनाव आयोग में बीएसएफ की शिकायत की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 2:05 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। अब इस राजनीतिक घमासान में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को भी घसीट लिया है। दरअसल, टीएमसी के नेताओं ने चुनाव आयोग में बीएसएफ की शिकायत की है। टीएमसी का आरोप है कि बीएसएफ राज्य में भाजपा के लिए काम कर रही है। वहीं, इस मामले में अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भी जवाब दिया है। 

BSF ने कहा, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एक गैर राजनैतिक फोर्स है। हम सभी नेताओं और पार्टी का सम्मान करते हैं। उधर, भाजपा ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। 

Latest Videos

टीएमसी ने लगाए गंभीर आरोप
टीएमसी नेता फरहद हकीम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएफ राज्य के लोगों को डरा धमका रही है, जिससे वे भाजपा को वोट दे सकें। उन्होंने कहा, भाजपा सांप्रदायिक भाषणों के जरिए नफरत फैला रही है। वे समाज को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं। 

राज्य में तैनात हों केंद्रीय बल- भाजपा
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, चुनाव से पहले हालात का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम राज्य में है। उन्होंने कहा, हम अपील करते हैं, वे राज्य में ऐसा माहौल बनाने में मदद करें, ताकि लोग बिना डरे अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती होनी चाहिए।  
 
घोष ने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान भी राज्य में डर का माहौल था। इस दौरान सभी लोकसभा क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा, निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य में हर पोलिंग बूथ के अंदर केंद्रीय बल और बाहर राज्य पुलिस की तैनाती की जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा