
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इस दशक का पहला बजट पेश किया। यह दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का पहला बजट भी है। रेलवे सेक्टर के लिए भी निर्मला सीतारमण ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा, सत्ता में आने के बाद 100 दिन के भीतर हमने सौ दिनों में 500 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस सोलर पावर कैपेसिटी प्लांट और रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेश पर है।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि 4 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा। इसके अलावा सरकार तेजस जैसी और रेल भी चलाएगी।
रेलवे बजट की बड़ी बातें:
- सौ दिनों में 500 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा दी गई।
- 150 प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएंगी।
- 4 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा।
- 18600 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलुरु सब-अर्बन प्रोजेक्ट पर काम होगा।
- देश के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के लिए तेजस जैसी कॉर्पोरेट ट्रेन चलाने की योजना।
- रेलवे ट्रैक्स के दोनों तरफ बड़े सोलर पावर कैपेसिटी प्लांट लगाए जाएंगे।
- 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा।