रेलवे के लिए बड़ी सौगात, 550 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा, तेजस जैसी नई ट्रेनों की शुरुआत

Published : Feb 01, 2020, 12:53 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 01:58 PM IST
रेलवे के लिए बड़ी सौगात, 550 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा, तेजस जैसी नई ट्रेनों की शुरुआत

सार

 बजट 2020-21 में रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा 4 स्टेशनों का री-डेवलेपमेंट किया जाएगा।  

नई दिल्ली. बजट 2020-21 में रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा 4 स्टेशनों का री-डेवलेपमेंट किया जाएगा। 21 सितम्बर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया कि अब से रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर लिया जाए। इसके बाद रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म हो गई और 1 फरवरी 2017 को भारत का पहला संयुक्त बजट पेश हुआ।

पीपीपी मॉडल से 4 रेलवे स्टेशनों का निर्माण

बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि पीपीपी मॉडल से 4 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे की जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे पटरियों के किनारे सोलर पावर ग्रिड बनाया जाएगा।

तेजस जैसी कई ट्रेनों की शुरुआत

बजट में तेजस जैसी कई नई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा तेजस और इस जैसी कई ट्रेनों को टूरिस्ट प्लेसेसे से जोड़ा जाएगा।

मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी

मुंबई और अहमदाबाद के लोगों के लिए बड़े घोषणा की गई है। यहां के लोगों के लिए हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच होगी।

150 नई ट्रेनों की शुरुआत

पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के जरिए 150 नई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। 148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा, जिसमें केंद्र सरकार 25% पैसा देगी। इन उपायों पर 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला