बजट 2020-21 : नौजवानों के गर्म खून जैसा मेरा वतन...इस कविता के बाद वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

Published : Feb 01, 2020, 11:37 AM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 11:44 AM IST
बजट 2020-21 : नौजवानों के गर्म खून जैसा मेरा वतन...इस कविता के बाद वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं। बजट 2020-21 को पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा वतन डल लेख में खिले हुए कमल जैसा है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी रेट घटने से हर परिवार को हर महीने औसतन 4% की बचत हो रही है।

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं। बजट 2020-21 को पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा वतन डल लेख में खिले हुए कमल जैसा है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी रेट घटने से हर परिवार को हर महीने औसतन 4% की बचत हो रही है। जीएसटी ने कुछ चुनौतियों का भी सामना किया। हमने 60 लाख से ज्यादा नए टैक्सपेयर को जोड़ा है। बजट सुनने के लिए निर्मला सीतारमण के पिता समान मामा, उनके चचेरे भाई और बिटिया पहुंचे।

"हमारा वतन खिलते हुए कमल जैसा"
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान पंडित दीनानाथ कौल की कविता का जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन। 

बजट की 10 बड़ी बातें
1- निर्मला सीतारमण ने कहा, आमदनी बढ़ाने और खरीदने की क्षमता बढ़ाने का बजट है। 2014-19 में सरकार ने मौलिक सुधारों पर जोर दिया था। 
2- सरकारी योजनाओं से गांव के लोगों को फायदा हुआ।
3- घरेलू खर्च में 4 प्रतिशत की कमी आई।
4- इंस्पेक्टर राज को खत्म करने में मदद मिली।
5- महंगाई को काबू रखने में सरकार को सफलता मिली।
6- हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। 
7- हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है।
8- किसानों की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य। 6.11 करोड़ किसानों के लिए बीमा योजना।
9-पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापाक उपाय किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। 
10- पंप सेट को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास, 20 लाख किसानों को सोलर प्लांट दिए जाएंगे।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला