बजट: हेल्थ सेक्टर में 69 हजार करोड़ रु होगा खर्च, बड़ी संख्या में रोजगार; इस प्लान से स्वस्थ होगा देश

Published : Feb 01, 2020, 12:18 PM IST
बजट: हेल्थ सेक्टर में 69 हजार करोड़ रु होगा खर्च, बड़ी संख्या में रोजगार; इस प्लान से स्वस्थ होगा देश

सार

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इस दशक का पहला बजट पेश किया। यह दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का पहला बजट भी है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बजट में 69 हजार करोड़ रुपए हेल्थ सेक्टर के लिए रखे गए हैं।

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इस दशक का पहला बजट पेश किया। यह दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का पहला बजट भी है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बजट में 69 हजार करोड़ रुपए हेल्थ सेक्टर के लिए रखे गए हैं। सरकार का दावा है कि इस बजट से ना केवल देश को स्वस्थ बनाने का लक्ष्य है, बल्कि इससे हेल्थ सेक्टर में रोजगार भी आएंगे। 

हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान

- निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हेल्थकेयर के लिए मिशन इंद्रधनुष, फिट इंडिया मूवमेंट, सुरक्षित पेजयल के लिए जल जीवन मिशन जैसी हमारे पास समग्र योजना हैं।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 20 हजार अस्पताल हैं। आयुष्मान भारत के लिए हमें और अस्पतालों की जरूरत है। अस्पतालों को पीपीपी मोड से बनाया जाएगा। - - 112 जिलों में आयुष्मान भारत को तरजीह दी जाएगी। इससे बड़ी तादाद में रोजगार निर्माण होगा।
- मेडिकल डिवाइसेस पर लगने वाले टैक्स का इस्तेमाल इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाएगा। 
टीबी हारेगा, देश जीतेगा। इस कैम्पेन को भी शुरू किया जा चुका है। 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य है। 
-जन औषधि केंद्रों को 2024 तक हर जिले में शुरू किया जाएगा।
- स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ रुपए रखे गए हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड