
चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर (Chittoor) में शनिवार की रात एक बस दुर्घटना (Bus accident) में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं। बस में सवार दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
तिरुपति के एसपी वेंकटप्पला नायडु ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में बस चट्टान से खाई में गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरापेटा में शनिवार रात करीब 11.30 बजे बस चट्टान से खाई में गिर गई थी। हादसे का शिकार हुई निजी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव जा रही थी। बस में 52 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
सुबह तक चला बचाव अभियान
बस घाट रोड से होते हुए जा रही थी तभी आदुपुताप्पी घाटी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस के जवानों, बचाव दल और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आई। घाटी 50 फीट गहरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक जारी रहा। बचे लोगों को रस्सियों की मदद से घाटी से बाहर निकाला गया और उन्हें तिरुपति आरयूआईए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। चार घायलों की स्थिति गंभीर है।
यह भी पढ़ें- भारत बंद, बैंक हड़ताल से 28 व 29 मार्च को आम जनजीवन हो जाएगा ठप, केंद्र के खिलाफ मजदूर संगठनों का हल्ला बोल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग दुल्हन पक्ष के थे। दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार बस में सवार थे। वे लोग धर्मावरम के राजेंद्र नगर से निकले थे। बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसे में बस के ड्राइवर नाभि रसूल और क्लीनर की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू, 40 देशों की 60 विदेशी एयरलाइनों के विमान भरेंगे उड़ान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.