उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में सड़क हादसा; बस पलटी, 6 की मौत, 20 जख्मी

उत्तर प्रदेश के बाद आज गुजरात में भी भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां जूनागढ़ में तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग जख्मी हुए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 12:53 PM IST / Updated: Jan 11 2020, 06:30 PM IST

जूनागढ़. उत्तर प्रदेश के बाद आज गुजरात में भी भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां जूनागढ़ में तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। बस में 50 लोग सवार थे। 

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जूनागढ़ के विसावदर तालुका में लालपुर गांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह बस जूनागढ़ से सावरकुंडला जा रही थी। ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जख्मियों को जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


उत्तर प्रदेश में भी हुआ सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार देर रात को एसी बस में 20 लोग जिंदा जल गई। उनकी सिर्फ हड्डियां बची। हादसा जीटी रोड हाइवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर के बाद एक के बाद एक तेज धमाका हुआ। फिर बस में आग लग गई। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हैं।

Share this article
click me!