बिजनेसमैन राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा, लोग आपसे डरते हैं, केंद्रीय गृहमंत्री का जवाब भी सुन लीजिए

Published : Dec 01, 2019, 04:50 PM ISTUpdated : Dec 01, 2019, 06:27 PM IST
बिजनेसमैन राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा, लोग आपसे डरते हैं, केंद्रीय गृहमंत्री का जवाब भी सुन लीजिए

सार

बजाज ग्रुप के चेयरपर्सन राहुल बजाज ने मॉब लिंचिंग से लेकर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कार्रवाई नहीं किए जाने का जिक्र किया साथ ही ये भी कहा कि लोग आपसे डरते हैं

मुंबई: मशहूर बिजनेसमैन राहुल बजाज ने  इकॉनमिक टाइम्स अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आई सवाल पूछे। इसमें देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं, साध्वी प्रज्ञा और ऐसे कई सवाल थे। सवालों को पूछने के दौरान राहुल बजाज ने यह भी कहा कि लोग 'आपसे' डरते हैं। अमित शाह ने जवाब दिया, डरने की जरूरत नहीं है। आपने बिना डरे सवाल किया।

अमित शाह ने कहा, "किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है, मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है, लेकिन यदि आप कह रहे हैं कि इस तरह का मौहाल पैदा हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए हमें काम करने की जरूरत है।''
 

अमित शाह ने कहा, "हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और यदि इसकी आलोचना होती है और इस आलोचना में दम है तो हम इसे सुधारने की कोशिश करते हैं।" आइए राहुल बजाज के सवाल और उस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जवाब को सुनते हैं।"

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल