बिजनेसमैन राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा, लोग आपसे डरते हैं, केंद्रीय गृहमंत्री का जवाब भी सुन लीजिए

बजाज ग्रुप के चेयरपर्सन राहुल बजाज ने मॉब लिंचिंग से लेकर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कार्रवाई नहीं किए जाने का जिक्र किया साथ ही ये भी कहा कि लोग आपसे डरते हैं

मुंबई: मशहूर बिजनेसमैन राहुल बजाज ने  इकॉनमिक टाइम्स अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आई सवाल पूछे। इसमें देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं, साध्वी प्रज्ञा और ऐसे कई सवाल थे। सवालों को पूछने के दौरान राहुल बजाज ने यह भी कहा कि लोग 'आपसे' डरते हैं। अमित शाह ने जवाब दिया, डरने की जरूरत नहीं है। आपने बिना डरे सवाल किया।

अमित शाह ने कहा, "किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है, मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है, लेकिन यदि आप कह रहे हैं कि इस तरह का मौहाल पैदा हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए हमें काम करने की जरूरत है।''
 

अमित शाह ने कहा, "हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और यदि इसकी आलोचना होती है और इस आलोचना में दम है तो हम इसे सुधारने की कोशिश करते हैं।" आइए राहुल बजाज के सवाल और उस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जवाब को सुनते हैं।"

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब