टीना डाबी नाम के फेसबुक पेज से की गई CAA की आलोचना, भड़की IAS, कहा, फर्जी है शिकायत करूंगी

देश के कई हिस्सों में नागरिकता (संशोधन)  कानून पर चल रहे विरोध के बीच आईएएस टीना डाबी के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया है कि वे नागरिकता कानून का विरोध कर रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 11:29 AM IST

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में नागरिकता (संशोधन)  कानून पर चल रहे विरोध के बीच आईएएस टीना डाबी के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया है कि वे नागरिकता कानून का विरोध कर रही हैं। लेकिन इस बारे में जब न्यूज एजेंसी ने उनसे बात की तो पता चला कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट ही नहीं की है। टीना डाबी ने कहा कि यह मेरे नाम से फेक पेज है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत करूंगी। 

जामिया में क्या था विरोध प्रदर्शन   
नागरिकता कानून के खिलाफ 15 दिसंबर को जामिया के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उपद्रव शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने जामिया की लाइब्रेरी और हॉस्टल में घुसकर बच्चों को मारा। उन्हें गेट से बाहर खींचकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान 4 बसों में आग लगाई गई। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। 

Latest Videos

विरोध में इंडिया गेट के सामने बैठी थीं प्रियंका गांधी
- नागरिकता कानून के विरोध में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट के सामने 2 घंटे के लिए धरने पर बैठी थीं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है। जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। यह सरकर कायर है।
- उन्होंने कहा "आज विजय दिवस है। इस देश के लिए कितने ही शहीद हुए हैं। ये मेरा देश है। ये आपका देश है। ये उन बच्चों का देश है जो कल पीटे गये। ये उन महिलाओं का देश है जिन पर हर रोज़ अत्याचार होता है। हमें इस देश के लिए एकजुट होना पड़ेगा"

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों