5 की जगह अब 35 साल के लिए लीज पर मिलेगी रेलवे की जमीन, पीएम-श्री स्कूलों के लिए 27,360 करोड़ मंजूर

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेलवे की जमीन को पांच साल के बदले 35 साल के लिए लीज पर देने का फैसला किया गया। इसके साथ ही सरकार ने पीएम-श्री स्कूलों के लिए 27,360 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी है।
 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रेलवे की जमीन को 5 साल की जगह 35 साल तक के लिए लीज पर देने का फैसला किया है। बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। पीएम गति शक्ति प्रोग्राम के लिए रेलवे की जमीन पर लंबे समय के लिए लीज पर देने की मंजूरी दी गई। सरकार गति शक्ति प्रोग्राम के तहत देशभर में 300 कार्गो टर्मिनल स्थापित कर रही है। इससे 1.25 लाख लोगों को काम मिलेगा।

नई नीति के अनुसार अब रेलवे की जमीन 35 साल तक के लिए लीज पर दी जा सकेगी। पहले यह अवधी 5 साल थी। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5 साल में 300 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। इससे लगभग 1.25 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी। 

Latest Videos

पीएम-श्री स्कूलों के लिए 27,360 करोड़ मंजूर
कैबिनेट की बैठक में पूरे देश में 14,000 पीएम-श्री स्कूलों की स्थापना के लिए 27,360 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस योजना के तहत केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों सहित 14,000 से अधिक स्कूलों को पीएम-श्री स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के रूप में उभरने के लिए मजबूत किया जाएगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी। 

कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मिली मंजूरी 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। इसकी लागत 1,957 करोड़ रुपए होगी। इसमें 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। कोच्चि में अलुवा से पेट्टा तक मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का निर्माण हुआ है। इसकी लंबाई 25.6 किलोमीटर है। 22 स्टेशनों वाले पहले चरण के निर्माण पर 5181.79 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी