10 राज्यों के 12 शहर बनेंगे इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, लिस्ट में योगी की 2 City

Published : Aug 28, 2024, 04:47 PM ISTUpdated : Aug 28, 2024, 04:57 PM IST
Industrial Smart Cities

सार

मोदी कैबिनेट ने 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिससे 12 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। यह प्रोजेक्ट 10 राज्यों में फैला होगा और इसमें 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा।

Industrial Smart Cities: मोदी कैबिनेट ने बुधवार 28 अगस्त को 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इन्हें नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (NICDP) के तहत 28,602 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा। सरकार के इस कदम से 12 लाख डायरेक्ट और 20 लाख इनडायरेक्ट जॉब्स पैदा होंगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 10 राज्यों को कवर किया जाएगा और इसमें 1.52 लाख करोड़ रुपए की निवेश क्षमता होगी।

इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ निवेश को बढ़ावा देना

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस तरह के प्रोजेक्ट का मकसद मजबूत और टिकाऊ बुनियादी ढांचे का निर्माण करना, निवेश को बढ़ावा देना और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। स्मार्ट सिटीज को डिमांड से कहीं आगे जाकर डेवलप किया जाएगा और उनमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के निवेश को अपनी ओर खींचने के लिए डिजाइन की गई हैं।

इन 12 शहरों को बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी

क्रमांकशहर राज्य
01खुरपियाउत्तराखंड
02राजपुरा, पटियालापंजाब
03आगराउत्तर प्रदेश
04प्रयागराजउत्तर प्रदेश
05गयाबिहार
06दिघी पोर्टमहाराष्ट्र
07पाली, जोधपुरराजस्थान
08कोपार्थीआंध्र प्रदेश
09ओरवाकलआंध्र प्रदेश
10जहीराबादतेलंगाना
11पलक्कड़केरल
12जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोलझारखंड-पश्चिम बंगाल

कैबिनेट ने 300 KM के तीन रेलवे प्रोजेक्ट को भी दी मंजूरी

केंद्रीय कैबिने ने करीब 296 किलोमीटर लंबी तीन प्रमुख रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6,456 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन प्रोजेक्ट्स से रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही क्षेत्रीय विकास में भी तेजी आएगी।

- जमशेदपुर- पुरुलिया-आसनसोल (तीसरी लाइन - 121 KM)

- सुंदरगढ जिले के सरडेगा से रायगढ़ जिले के भालूमुडा तक 37 KM लंबी नई डबल लाइन।

- बरगढ़ रोड से नवापारा (ओडिशा) तक के लिए 138 KM लंबी नई रेल लाइन को मंजूरी।

ये भी देखें : 

IMF: 3 साल में भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट