हैदराबाद में कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जब चॉकलेट के रैपर को खोला तो उसमें फंगस लगे हुए थे।
हैदराबाद न्यूज। हैदराबाद में कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जब चॉकलेट के रैपर को खोला तो उसमें फंगस लगे हुए थे। इसको लेकर पीड़ित व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डेयरी मिल्क की फोटो शेयर की और कंपनी से कार्रवाई करने का आह्वान किया।
यूजर ने चॉकलेट की अलग-अलग फोटो एक्स पर पोस्ट की, जिसमें वो पिघली हुई भी नजर आ रही थी। शख्स ने बताया कि इसकी पैकेजिंग जनवरी 2024 की है और ये अगले 1 साल तक के लिए सही रहेगी। हालांकि, इसके बावजूद चॉकलेट खराब निकली।
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, ने किया नामांकन, रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन