
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राजनीति भूचाल लाने वाले नारद स्टिंग घोटाले पर कलकत्ता हाईकोर्ट 16 अगस्त को सुनवाई करेगा। नारद स्टिंग मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट 16 अगस्त को सुनवाई करेगा। बता दें कि इस मामले में CBI ने ममता सरकार के 2 मंत्रियों, TMC के एक मौजूदा MLA और एक एक्स MLA को गिरफ्तार किया था। अभी ये जमानत पर हैं।
यह है नारद घोटाला
2016 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यु सैमुअल ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। इसमें वे एक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन 7 सांसदों, तीन मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी को काम कराने के एवज में रिश्वत देते नजर आ रहे थे। इस मामले ने राजनीति भूचाल ला दिया था। सीबीआई बंगाल में हुए शारदा, रोजवैली सहित कई चिटफंड घोटालों की जांच कर रही है, नारद उनमें एक है।
यह भी पढ़ें
नारद घोटाला: 12वें दिन ममता के 2 मंत्रियों सहित 4 नेताओं को जमानत, जानिए पूरा घटनाक्रम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.