दिल्ली में यूपी सरकार की जमीन पर बने रोहिंग्या कैम्प पर योगी ने चलवा दिया बुल्डोजर; मंत्री ने किया tweet

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने रोहिंग्या कैम्प को तुड़वा दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 9:35 AM IST / Updated: Jul 22 2021, 03:06 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सरकारी जमीन पर बने रोहिंग्या कैम्प के खिलाफ यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को एक्शन दिखा दिया। उसे तुड़वा दिया गया। यह जमीन सिंचाई विभाग की है, जिस पर रोहिंग्याओं ने कब्जा कर लिया था। करीब 5.21 एकड़ जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जाती है।

बड़ी संख्या में बस गए हैं रोहिंग्या
यूपी सरकार में जलमंत्री महेंद्र सिंह ने अतिक्रमण हटान की कार्रवाई का एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर, योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्यवाही, मदनपुर खादर में सुबह 4 बजे ही कार्यवाही कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहंगिया केम्पों को हटाया गया एवं अवैध कब्जे तोड़े गए उ.प्र.सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई।

बता दें कि दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन इलाके में बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान आकर बस गए हैं। वे धीरे-धीरे सरकारी जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। योगी के मंत्री ने कहा कि आगे और भी बड़ी कार्रवाइयां होंगी।

pic.twitter.com/OIgvOmMqFF

 

Share this article
click me!