सरकारी गवाह इंद्राणी के बयानों पर होगी चिदंबरम से पूछताछ, सामने रखी होगी सबूतों से जुड़ी फाइल, फिर होगी कोर्ट में पेशी

इंद्राणी मुखर्जी ने ई़डी को बताया था कि आईएनएक्स मीडिया द्वारा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को आवेदन दिए जाने के बाद वह अपने पति और कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ चिदंबरम से मिलने उनके दिल्ली के उत्तरी ब्लॉक ऑफिस में गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2019 5:30 AM IST / Updated: Aug 22 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर दो बजे के करीब उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। लेकिन पेशी से पहले उनसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जो आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े होंगे। सीबीआई हेडक्वार्टर में होने वाली पूछताछ सीबीआई के डीएसपी आर पार्थसारथी की अगुवाई में होगी।

इंद्राणी के बयानों के आधार पर होंगे सवाल

 

इंद्राणी ने ईडी को चिदंबरम के बारे में क्या बताया था? 

Share this article
click me!