सुशांत सिंह केस में सीबीआई जोड़ सकती है हत्या की धारा 302, पिठानी और नीरज बन सकते हैं गवाह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)  आईपीसी (मर्डर) की धारा 302 को जोड़ने पर विचार कर रही है। सीबीआई ने कहा है कि किसी भी बात से  इनकार नहीं किया जा सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 12:34 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)  आईपीसी (मर्डर) की धारा 302 को जोड़ने पर विचार कर रही है। सीबीआई ने कहा है कि किसी भी बात से  इनकार नहीं किया जा सकता है। सीबीआई सुशांत केस में अपने दूसरे फेज की जांच जल्द ही शुरू करने वाली है। सीबीआई इस हफ्ते आगे की पूरी प्लानिंग कर लेगी। दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के सभी कर्मचारियों की फिर से जांच और पूछताछ हो सकती है।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स की रिपोर्ट किसी भी एंगल से इनकार नहीं करती। इसमें हत्या का एंगल भी शामिल है।

Latest Videos

विकास सिंह ने उठाए थे बड़े सवाल

पिछले हफ्ते वकील विकास सिंह ने कहा था कि एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने उन्हें बहुत पहले ही बता दिया था कि उनके द्वारा भेजे गए फोटो 200% का इशारा करते हैं कि यह गला घोंटने से मौत है आत्महत्या नहीं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक केस के डेवलमेंट को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की।

पिठानी और नीरज बन सकते हैं गवाह

सूत्रों के मुताबिक पिठानी को सीबीआई के रडार पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि वह सरकारी गवाह बन सकता है। उससे कई बार पूछताछ और बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है। अगली पूछताछ के लिए वह दिल्ली जा सकता है।अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।  सुशांत का रसोइया नीरज भी गवाह बन सकता है। 

सुशांत केस : पूरी टाइमलाइन

14 जून- मुंबई के बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके कमरे से मिला।
18 जून- सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची।
24 जून- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी। शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिलने का दावा किया गया। दम घुटने को मौत का कारण बताया गया।
25 जुलाई- सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या सहित कई अपराधों के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई।
27 जुलाई- पटना से बिहार एसआईटी की टीम मुंबई पहुंची। सुशांत केस की जांच शुरू की गई।
4 अगस्त- बिहार सरकार ने मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की।
19 अगस्त- मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में जांच को लेकर खींचतान को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सुशांत केस में सीबीआई को जांच करने की मंजूरी दे दी।
26 अगस्त- ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन किया।
27 अगस्त- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले में रिया समेत चार लोगों मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक अन्य शख्स गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया।
29 अगस्त- सीबीआई की विशेष जांच टीम ने रिया चक्रवर्ती से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
5 सितंबर- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की।
8 सितंबर- एनसीबी ने ड्रग कनेक्शन के आरोप में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। रिया और शोविक की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
23 सितंबर- एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रुति मोदी, करिश्मा प्रकाश और सिमोन खंबाटा को समन भेज तलब किया। 3 दिन में पेश होने के लिए कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?