
Sasikala Sugar Mill Case CBI: वीके शशिकला पर CBI ने मामला दर्ज किया है। 450 करोड़ की चीनी मिल खरीद मामले में यह कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि शशिकला ने बंद हो चुके नोटों से यह मिल खरीदी थी। कांचीपुरम स्थित पद्मदेवी मिल को शशिकला ने नोटबंदी के बाद खरीदा था। कहा जा रहा है कि 450 करोड़ के पुराने नोट देकर यह सौदा किया गया।
2017 में मिल मैनेजर हितेश पटेल ने इस मामले में बयान दिया था, CBI ने यह जानकारी दी है। मद्रास हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। AIADMK में चल रही सुलह की कोशिशों के बीच यह खबर सामने आई है।