Trainee Doctor rape and murder case: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सीबीआई ने लिस्ट बनाकर संदिग्धों के साथ पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष से भी पूछताछ की है। 23 घंटे से अधिक समय तक हुई मैराथन पूछताछ के बाद डॉ.संदीप घोष ने कहा कि उनसे पूछताछ किया गया है न कि अरेस्ट किया गया है। कुछ लोग बेवजह फेक न्यूज फैला रहे हैं। कृपया अफवाह न फैलाएं।
डॉ.घोष को करीब 2.30 बजे भोर में घर जाने दिया
31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के मामले में सीबीआई की अब तक की गई सबसे लंबी पूछताछ है। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई यह पूछताछ शनिवार तक जारी रही। इस दौरान कुछ देर के लिए डॉ.घोष को करीब 2.30 बजे भोर में घर जाने दिया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह फाइल्स लेकर सीबीआई ऑफिस पहुंचे।
सीबीआई ने मुझे अरेस्ट नहीं किया: डॉ.संदीप घोष
दुबारा पहुंचे पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष ने कहा कि सीबीआई ने मुझे अरेस्ट नहीं किया है। कृपया फेक जानकारी न फैलाएं। न ही मुझे आरोपी संजय राय के सामने फेस-टू-फेस पूछताछ किया गया है। जांच अधिकारियों ने केवल मुझसे सवाल किए। मामले की जांच हो रही है। इसलिए इस स्टेज पर मैं इससे आगे कुछ नहीं बता सकता।
9 अगस्त को हुई थी वारदात
आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
यह भी पढ़ें:
बदन पर सिर्फ एक कपड़ा, खुली थी पैंट...ट्रेनी डॉक्टर की मां ने किया बड़ा खुलासा