ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पूर्व प्राचार्य से CBI की 23 घंटे की मैराथन पूछताछ

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में CBI ने पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष से 23 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। डॉ. घोष ने स्पष्ट किया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है और लोग अफवाहें न फैलाएं।

Trainee Doctor rape and murder case: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सीबीआई ने लिस्ट बनाकर संदिग्धों के साथ पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष से भी पूछताछ की है। 23 घंटे से अधिक समय तक हुई मैराथन पूछताछ के बाद डॉ.संदीप घोष ने कहा कि उनसे पूछताछ किया गया है न कि अरेस्ट किया गया है। कुछ लोग बेवजह फेक न्यूज फैला रहे हैं। कृपया अफवाह न फैलाएं।

डॉ.घोष को करीब 2.30 बजे भोर में घर जाने दिया

Latest Videos

31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के मामले में सीबीआई की अब तक की गई सबसे लंबी पूछताछ है। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई यह पूछताछ शनिवार तक जारी रही। इस दौरान कुछ देर के लिए डॉ.घोष को करीब 2.30 बजे भोर में घर जाने दिया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह फाइल्स लेकर सीबीआई ऑफिस पहुंचे।

सीबीआई ने मुझे अरेस्ट नहीं किया: डॉ.संदीप घोष

दुबारा पहुंचे पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष ने कहा कि सीबीआई ने मुझे अरेस्ट नहीं किया है। कृपया फेक जानकारी न फैलाएं। न ही मुझे आरोपी संजय राय के सामने फेस-टू-फेस पूछताछ किया गया है। जांच अधिकारियों ने केवल मुझसे सवाल किए। मामले की जांच हो रही है। इसलिए इस स्टेज पर मैं इससे आगे कुछ नहीं बता सकता।

9 अगस्त को हुई थी वारदात

आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

बदन पर सिर्फ एक कपड़ा, खुली थी पैंट...ट्रेनी डॉक्टर की मां ने किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News