प. बंगाल: ममता के भतीजे के करीबी नेता के घर CBI का छापा, विजयवर्गीय ने लिखा- ममता सरकार में हलचल

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के दो आवासों पर छापे मारे। पश्चिम बंगाल में कथित सीमा पार पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन मामलों के सिलसिले में छापे मारे जा रहे हैं। इस बीच विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है क्योंकि वह फरार है। विनय मिश्रा टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 7:22 AM IST / Updated: Dec 31 2020, 12:53 PM IST

कोलकाता. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के दो आवासों पर छापे मारे। पश्चिम बंगाल में कथित सीमा पार पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन मामलों के सिलसिले में छापे मारे जा रहे हैं। इस बीच विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है क्योंकि वह फरार है। विनय मिश्रा टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, बंगाल के एक पॉवर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइयों के यहां हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है!

Share this article
click me!