1 जुलाई से होंगे CBSE 12वीं के बचे हुए पेपर, जारी हुई डेट शीट, देखें किस दिन पड़ेगा कौन सा एग्जाम

Published : May 18, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : May 18, 2020, 01:59 PM IST
1 जुलाई से होंगे CBSE 12वीं के बचे हुए पेपर, जारी हुई डेट शीट, देखें किस दिन पड़ेगा कौन सा एग्जाम

सार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने सोमवार को 12वीं के बचे हुए पेपर की डेट शीट जारी कर दी। 12वीं के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से होंगे। इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 10वीं में चार विषयों की परीक्षाएं भी फिर से कराईं जाएंगी।

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने सोमवार को 12वीं के बचे हुए पेपर की डेट शीट जारी कर दी। 12वीं के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से होंगे। इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 10वीं में चार विषयों की परीक्षाएं भी फिर से कराईं जाएंगी। दरअसल, पूरे देश मे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके चलते पूरे देश में सीबीएसई और तमाम राज्यों के बोर्ड की परीक्षाएं रह गईं थीं। ऐसे में सीबीएसई ने अब 12वीं के बचे हुए पेपर कराने का फैसला किया है।

किस दिन होगा 12वीं का कौन से पेपर (सभी एग्जाम 10.30-1.30 बजे की शिफ्ट में होंगे)

तारीख  पेपरकहां होगा
1 जुलाईहोम साइंसऑल इंडिया
2 जुलाईहिंदी इलेक्टिवऑल इंडिया
 हिंदी कोर
3 जुलाईफिजिक्सनॉर्थ ईस्ट दिल्ली
4 जुलाईअकाउंटेंसी-
6 जुलाईकेमिस्ट्री-
7 जुलाईइंफोर्मेटिक (Prac न्यू)ऑल इंडिया
-कम्प्यूटर साइंस (न्यू)-
-इंफोर्मेटिक (Prac ओल्ड)-
-कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड) 
-इंफोर्मेशन टेक   
8 जुलाई   इंग्लिश इलेक्टिव (एन)नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
-इंग्लिश इलेक्टिव (सी)-
-इंग्लिश कोर-
9 जुलाईबिजनेस स्टडीऑल इंडिया
10 जुलाई  बायोटेक्नोलॉजीऑल इंडिया
11 जुलाईजियोग्राफीऑल इंडिया
13 जुलाईसोशलॉजी-
14 जुलाईपॉलिटिकल साइंसनॉर्थ ईस्ट दिल्ली
15 जुलाईमैथमेटिक्स-
-इकोनॉमिक्स-
-हिस्ट्री-
-बायोलॉजी-

   
नॉर्थ दिल्ली में 10वीं के भी बचे हुए एग्जाम होंगे

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...