कोरोना पर लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर : अब 'स्वदेशी' वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली अनुमति

भारत में नए साल के दूसरे दिन एक और अच्छी खबर सामने आई है। कोविशील्ड के बाद अब सीडीएससीओ पैनल ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है। यह स्वदेशी वैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 1:58 PM IST / Updated: Jan 03 2021, 07:59 AM IST

नई दिल्ली. भारत में नए साल के दूसरे दिन एक और अच्छी खबर सामने आई है। कोविशील्ड के बाद अब सीडीएससीओ पैनल ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है। यह स्वदेशी वैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है। इससे पहले कमेटी ने ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, कोवैक्सिन को कमेटी की ओर से सिफारिश मिल गई है। अब दोनों वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी DCGI से जल्द अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। 
 

Latest Videos

 
भारत में अब सिर्फ 2.5 लाख एक्टिव केस
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभ सिर्फ 2.5 लाख एक्टिव केस हैं। यह कुल केसों का सिर्फ 2.34% हैं। देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 19,079 मामले सामने आए। वहीं, 22926 लोग ठीक हुए। भारत में कुल एक्टिव केसों के 62% सिर्फ केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हैं।

देश में फ्री मिलेगी वैक्सीन
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में मिलेगी। मीडिया में खबर आने के कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट पर इस पर सफाई दी। उन्होंने लिखा, सिर्फ हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही फ्री में वैक्सीन लगेगी, जिनकी संख्या 3 करोड़ है। 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। आम आदमियों के लिए वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर जुलाई में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि देश में आज कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन शुरू हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों