अब 31 दिसंबर तक फाइल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न; ऑडिट खाताधारकों को 31 जनवरी तक का मौका

केंद्र सरकार ने शनिवार को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख को एक महीने और बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने ऐसे टैक्सपेयर के लिये वित्तिय वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाया है जिन्हें अपनी रिटर्न फाइल के साथ ऑडिट रिपोर्ट नहीं लगानी पड़ती है। 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख को एक महीने और बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने ऐसे टैक्सपेयर के लिये वित्तिय वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाया है जिन्हें अपनी रिटर्न फाइल के साथ ऑडिट रिपोर्ट नहीं लगानी पड़ती है। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि जिन टैक्सपेयर के खातों को ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिये आईटीआर दाखिल करने की समय-सीमा को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाया गया है।

कोरोना की वजह से मई में भी बढ़ाई थी सरकार ने तारिख

केंद्र सरकार ने इससे पहले मई 2020 में भी टैक्सपेयर को रिटर्न भरने में राहत देते हुए वित्तिय वर्ष 2019-20 के आईटीआर भरने की समय-सीमा को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर किया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने एक बयान में कहा कि जिन टैक्सपेयर  के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा पहले 31 जुलाई 2020 थी, उनके लिये अब समय-सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।

ऑडिट वाले खाता धारकों को मिली 31 जनवरी तक की छूट

इसी तरह जिन टैक्सपेयर को अपने खातों का ऑडिट किये जाने की जरूरत है और जिनकी आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा पहले 31 अक्टूबर 2020 थी, वे अब 31 जनवरी 2021 तक आईटीआर भर सकते हैं। सीबीडीटी के मुताबिक, टैक्सपेयर को आईटीआर भरने में अधिक समय देने के लिए समय-सीमा को बढ़ाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच