शुभेंदु अधिकारी को Z कैटेगरी की सुरक्षा, बुलेटप्रूफ गाड़ी मिलेगी; जल्द भाजपा में हो सकते हैं शामिल

 तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी को केंद्र से Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी।  गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद शुभेंदु को बंगाल में Z सिक्योरिटी देने का फैसला लिया गया है। उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। इसके अलावा बंगाल से बाहर उनके साथ  Y+ सिक्योरिटी रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 10:08 AM IST

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी को केंद्र से Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद शुभेंदु को बंगाल में Z सिक्योरिटी देने का फैसला लिया गया है। उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। इसके अलावा बंगाल से बाहर उनके साथ  Y+ सिक्योरिटी रहेगी। 

ममता बनर्जी के बाद बंगाल में नंबर 2 माने जाने वाले शुभेंदु ने बुधवार को बंगाल विधानसभा सदस्य और गुरुवार को तृणमूल से इस्तीफा दिया था। वे पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से विधायक थे। बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान शुभेंदु भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

Latest Videos

27 नवंबर को मंत्रिपद से दिया था इस्तीफा

 

शुभेंदु के पिता केंद्र में मंत्री रहे
शुभेंदु पूर्वी मिदनापुर जिले के प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में रहे। वे 1982 में कांग्रेस के टिकट पर कांथी दक्षिण सीट से विधायक भी रहे। शिशिर अधिकारी तुमलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे मनमोहन सिंह सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भी रहे। शुभेंदु के भाई दिव्येंदु अधिकारी कांथी लोकसभा सीट से सांसद हैं।

इन सीटों पर शुभेंदु के परिवार का प्रभाव
पूर्वी मिदनापुर के अंतर्गत 16 विधानसीटें आती हैं। इसके अलावा पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों की करीब 5 दर्जन सीटों पर अधिकारी परिवार का प्रभाव माना जाता है। इतना ही नहीं नंदीग्राम आंदोलन में शुभेंदु के कौशल को देखते हुए ममता बनर्जी ने मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया में तृणमूल के विस्तार का काम सौंपा था। शुभेंदु ने इन जगहों पर पार्टी को मजबूत किया। इसके अलावा मुर्शिदाबाद और मालदा में भी शुभेंदु की अच्छी पकड़ बताई जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New Rules From 1 October 2024: UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 10 नियम
'ये कॉफी शॉप नहीं कोर्ट है' क्यों चीफ जस्टिस ने भरी अदालत में वकील को पढ़ाया पाठ
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case