Chardham Yatra 2025: 21 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, पाकिस्तानी हिंदुओं के रजिस्ट्रेशन का क्या होगा?

Published : Apr 26, 2025, 07:55 PM IST
Uttarakhand Chardham Yatra

सार

Chardham Yatra 2025: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए 21 लाख से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। जम्मू-कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए यात्रा में आई बाधा। पढ़ें पूरी खबर।

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) को लेकर देश-दुनिया में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 21 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इस आंकड़े में 24,729 विदेशी यात्रियों ने भी पंजीकरण कराया है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। चारधाम जाने के लिए पाकिस्तान के हिंदुओं ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।

पहलगाम आतंकी हमले का असर, पाकिस्तानी हिंदुओं की यात्रा पर संकट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान से कुल 77 हिंदू श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण तो कराया था लेकिन अब उनके आने पर अनिश्चितता छा गई है। आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत आगमन पर सख्ती बढ़ा दी गई है जिससे उनकी चारधाम यात्रा की उम्मीदें फिलहाल अधर में लटक गई हैं।

इन चार प्रमुख धामों में होगी यात्रा

चारधाम यात्रा के तहत श्रद्धालु चार प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं:

  • केदारनाथ (Kedarnath)
  • बद्रीनाथ (Badrinath)
  • गंगोत्री (Gangotri)
  • यमुनोत्री (Yamunotri)

उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विदेशी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या एक बड़ा संकेत

24,729 विदेशी यात्रियों का चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करना बताता है कि भारतीय तीर्थ स्थलों की ओर वैश्विक आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर, मेडिकल सहायता और हाई-टेक ट्रैकिंग सिस्टम भी यात्रियों के लिए एक्टिवेट किए हैं।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग