
नई दिल्ली. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए 'चीयर4इंडिया' अभियान शुरू हो गया है। हमने लोगों से खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आने का अनुरोध किया है। ये खिलाड़ी 23 जुलाई से 8 अगस्त,2021 तक टोक्यो खेलों में हिस्सा लेंगे। भारत के 110 से अधिक एथलीट अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं और लास्ट संख्या 120 से 130 के बीच होनी चाहिए।
खिलाड़ियों के समर्थन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा 6000 से अधिक सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं जिससे लोग अपना समर्थन कर सकें। आईओए के अध्यक्ष ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। जिन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू के साथ देशभर के 6 हजार रेलवे स्टेशनों पर तुरंत जगह तैनात करने के लिए सहमति व्यक्त की है। जहां ओलंपिक सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.