अमेरिका से चेन्नई लौटे दंपति की हत्या: दोस्त के साथ ड्राइवर ने बेरहमी से कत्ल किया, शव को फॉर्महाउस में दफनाया

पुलिस ने घरेलू नौकर कृष्णन, जो ड्राइवर भी है, उसके दोस्त रवि के साथ आंध्र प्रदेश के ओंगोल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ. कन्नन ने बताया कि सीसीटीवी रिकॉर्डर समेत कई सबूत मिले हैं। दोनों ने दंपति द्वारा एक रियल एस्टेट सौदे से मिले घर पर रखे 40 करोड़ रुपए लूटने की योजना बनाई थी।
 

चेन्नई : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) में अमेरिका से लौटे दंपति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस दंपति के ड्राइवर और उसके दोस्त को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक 60 साल के श्रीकांत और उनकी पत्नी अनुराधा अपनी बेटी से मिलकर अमेरिका से  शनिवार को भारत लौटे। उसी के बाद से ही दोनों का कोई अता-पता नहीं था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो एक-एक कड़ी जुड़ती गई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ड्राइवर ही निकला हत्यारा
पुलिस की जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि दंपति का ड्राइवर कृष्णा नेपाल (Nepal) का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर पति-पत्नी को रिसीव करने वही गया था। उसके बाद से ही तीनों लापता थे। पुलिस ने जब दंपति की कॉल हिस्ट्री निकाली तो उसके मुताबिक आखिरी बार वे ड्राइवर के साथ ही थे। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर  कृष्णन और उसके एक दोस्त को अरेस्ट किया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। 

Latest Videos

शव को फॉर्म हाउस में दफनाया
दोनों हत्यारों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके मैलापुर के द्वारका कॉलोनी में स्थित घर में ही और शव को नेमेल्ली स्थित फॉर्म हाउस में दफना दिया। जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर फॉर्म हाउस पहुंची और शवों को निकलवाया। दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बुजुर्ग की मौत पीटने से हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

इसे भी पढ़ें-चेन्नई में पुलिस कस्टडी में मौत का रहस्य, पोस्टमार्टम में दिखे बॉडी पर 13 जख्म, 15 में सिर्फ 1 CCTV चलते मिला

इसे भी पढ़ें-चेन्नई में पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी लोकल ट्रेन, शंटर ने चलती ट्रेन से मार दी छलांग

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो