चेन्नई सेंट्रल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK के दयानिधि मारन ने गाड़े झंडे, बीजेपी उम्मीदवार VINOJ को 2 लाख 44 हजार 689 वोटों से दी मात

Chennai Central सीट पर हुए चुनावी मुकाबले में DMK प्रत्याशी Dayanidhi Maran ने एक तरफ जीत हासिल करते हुए BJP उम्मीदवार Vinoj Selvam को 2 लाख 44 हजार 689 वोटों से हरा दिया है।

 

 

sourav kumar | Published : Jun 3, 2024 6:57 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 10:01 PM IST

CHENNAI CENTRAL Lok Sabha Election Result 2024: Chennai Central सीट पर हुए चुनावी मुकाबले में DMK प्रत्याशी Dayanidhi Maran ने एक तरफ जीत हासिल करते हुए BJP उम्मीदवार Vinoj Selvam को 2 लाख 44 हजार 689 वोटों से हरा दिया है।

चेन्नई सेंट्रल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- DMK पार्टी ने 2019 में चेन्नई सेंट्रल सीट जीती थी, विजेता थे दयानिधि मारन

- दयानिधि मारन के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 11 करोड़ रु. थी, 1 केस दर्ज था

- अन्ना द्रमुक प्रत्याशी एसआर विजयकुमार ने 2014 के इलेक्शन में जीत दर्ज की

- एसआर विजयकुमार ने 2014 के चुनाव में अपनी कुल दौलत 1 करोड़ शो की थी

- 2009 का लोकसभा इलेक्शन द्रमुक पार्टी के प्रत्याशी दयानिधि मारन ने जीता था

- दयानिधि मारन को 2009 के लोकसभा चुनाव में 285783 वोट मिला था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में चेन्नई सेंट्रल सीट पर 1332300 वोटर थे, जबकि 2014 के चुनाव में 1328038 वोटर थे। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार दयानिधि मारन को जनता ने 2014 में अपना सांसद चुना था। मारन को 448911 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले पट्टाली मक्कल काची के उम्मीदवार सैम पॉल एसआर को 147391 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में चेन्नई सेंट्रल सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार एसआर विजयकुमार विनर हुए थे। उन्हें 333296 वोट, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार दयानिधि मारन को 287455 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 45841 वोट था।

इस सीट पर मारन परिवार का दबदबा रहा है। 1977 से 2014 तक यहां 11 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 7 बार द्रमुक (DMK) और 3 बार कांग्रेस को जीत मिली है। हालांकि 2014 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) के एस.आर. विजयकुमार ने DMK के बड़े नेता दयानिधि मारन को 45,841 वोटों से मात देकर पहली बार सीट पर कब्जा किया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'