नवरात्रि पर झांकियों में दिखे ट्विटर और फेसबुक के लोगो, दिया गया खास मैसेज

Published : Oct 07, 2019, 05:51 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 05:58 PM IST
नवरात्रि पर झांकियों में दिखे ट्विटर और फेसबुक के लोगो, दिया गया खास मैसेज

सार

नवरात्रि समारोह के दौरान घरों को 'बोम्मई गोलू' की गुड़िया से सजाया गया है। सोशल मीडिया, कृषि जीवन और पौराणिक कथाओं जैसे विभिन्न विषयों को इस दौरान चित्रित किया गया है। तमिल में बोम्मई गोलू या कोलू का अर्थ है दिव्य उपस्थिति। 

चेन्नई. नवरात्रि समारोह के दौरान घरों को 'बोम्मई गोलू' की गुड़िया से सजाया गया है। सोशल मीडिया, कृषि जीवन और पौराणिक कथाओं जैसे विभिन्न विषयों को इस दौरान चित्रित किया गया है। तमिल में बोम्मई गोलू या कोलू का अर्थ है दिव्य उपस्थिति। तेलुगु में बोम्मला कोलुवु का अर्थ है कोर्ट ऑफ टॉयज। इसके अलावा कई जगहों पर सोशल साइट्स के लोगो के बीच घूमते लोगों को दिखाया गया है। इसके साथ मैसेज दिया गया है कि कैसे सोशल मीडिया हमारे आसपास मौजूद है।

PREV

Recommended Stories

PM Modi Rally Bengal Accident: घने कोहरे में ट्रेन से टकराए रैली जा रहे लोग, 3 की दर्दनाक मौत
SIR के बीच बंगाल में PM मोदी की रैली: नहीं हो पाई हेलीकॉप्टर लैंडिंग, कोलकाता लौटा! जानिए क्यों?