नवरात्रि समारोह के दौरान घरों को 'बोम्मई गोलू' की गुड़िया से सजाया गया है। सोशल मीडिया, कृषि जीवन और पौराणिक कथाओं जैसे विभिन्न विषयों को इस दौरान चित्रित किया गया है। तमिल में बोम्मई गोलू या कोलू का अर्थ है दिव्य उपस्थिति।
चेन्नई. नवरात्रि समारोह के दौरान घरों को 'बोम्मई गोलू' की गुड़िया से सजाया गया है। सोशल मीडिया, कृषि जीवन और पौराणिक कथाओं जैसे विभिन्न विषयों को इस दौरान चित्रित किया गया है। तमिल में बोम्मई गोलू या कोलू का अर्थ है दिव्य उपस्थिति। तेलुगु में बोम्मला कोलुवु का अर्थ है कोर्ट ऑफ टॉयज। इसके अलावा कई जगहों पर सोशल साइट्स के लोगो के बीच घूमते लोगों को दिखाया गया है। इसके साथ मैसेज दिया गया है कि कैसे सोशल मीडिया हमारे आसपास मौजूद है।