चेन्नई नॉर्थ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK प्रत्याशी Kalanidhi Veeraswamy विशाल अंतर से जीती, AIADMK के उम्मीदवार आर मनोहर को भारी मत से हराया

Chennai North लोकसभा सीट पर DMK कैंडिडेट Kalanidhi Veeraswamy ने 3 लाख के भी ज्यादा अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी AIADMK प्रत्याशी R. Manohar को हराने में कामयाब हो गई है।

 

 

CHENNAI NORTH Lok Sabha Election Result 2024:Chennai North लोकसभा सीट पर DMK कैंडिडेट Kalanidhi Veeraswamy ने 3 लाख के भी ज्यादा अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी AIADMK प्रत्याशी R. Manohar को हराने में कामयाब हो गई है।

चेन्नई नॉर्थ लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- डॉ. कलानिधि वीरस्वामी, द्रमुक प्रत्याशी ने 2019 में चेन्नई नॉर्थ की सीट जीती

- 2019 में कलानिधि वीरस्वामी के पास कुल प्रॉपर्टी 40 करोड़ थी, कर्ज 25 करोड़

- ADMK के वेंकटेश बाबू टीजी ने 2014 का इलेक्शन जीता, 4,06,704 वोट मिला

- वेंकटेश बाबू टीजी ने 2014 में अपनी कुल संपत्ती 3cr घोषित की थी, कर्ज 8 लाख

- 2009 का लोकसभा चुनाव रिजल्ट DMK प्रत्याशी एलंगोवन टीकेएस के पक्ष में था

- द्रमुक प्रत्याशी एलंगोवन टीकेएस को 2009 के चुनाव में कुल 281055 वोट मिला

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में चेन्नई उत्तर सीट पर कुल 1487681 वोटर, जबकि 2014 में मतदाताओं की संख्या 1422392 थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को जनता ने बहुमत दिया था। डॉ. कलानिधि वीरस्वामी को जनता ने 590986 वोट देकर अपना सांसद बनाया था। उन्होंने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम के उम्मीदवार अलागापुरम आर. मोहनराज को हराया था। उन्हें 129468 वोट मिला था। वहीं, चेन्नई उत्तर संसदीय चुनाव 2014 में जनता ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार वेंकटेश बाबू टीजी को जिताया था। वेंकटेश को 406704 वोट, जबकि हारने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार गिरिराजन आर को 307000 वोट मिला था।

चेन्नई नॉर्थ सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था।1957 से 2014 तक इस सीट पर पंद्रह बार चुनाव हुए और DMK का दबदबा रहा है। 1957 से 2014 तक चार बार कांग्रेस और दस बार DMK ने जीत हासिल की है, जिसमें 1967 से 1984 तक और 1996 से 2009 तक सीट लगातार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)के खाते में आई है. जबकि 2014 में इस सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने जीत दर्ज की थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।