चेन्नई पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को मार गिराया, इनकी क्राइम हिस्ट्री जानकर उड़ जाएंगे होश

Published : Aug 01, 2023, 08:51 AM ISTUpdated : Aug 01, 2023, 11:11 AM IST
chennai encounter

सार

तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ मंगलवार की भोर में करीब 3 बजे तांबरम इलाके में हुई है। 

Chennai Police Encounter. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें चेन्नई पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को ढेर कर दिया है। ताबंरम पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे यह मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश मारे गए हैं। दोनों बदमाशों पर 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उन पर हत्या के कुल 22 माले दर्ज हैं।

दरांती से हमले के बाद हुआ एनकाउंटर

तमिलनाडू के चेन्नई के बाहरी इलाके गुडुवनचेरी में कुछ बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों पर दरांती से हमला कर दिया था। इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई और दो हिस्ट्रीशीटरों को मार गिराया गया है। ताबंरम पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे यह मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश मारे गए हैं।

दोनों हिस्ट्रीशीटर की हुई पहचान

चेन्नई पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए दोनों हिस्ट्रीशीटर की पहचान कर ली गई है। एक का नाम रमेश है जबकि दूसरे मृतक का नाम छोटा विनोदहै। इन पर हत्या, डकैती, बलवा जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार बदमाश अपनी कार से कूदे और पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी, उनके हमले से सब-इंस्पेक्टर जमीन पर गिर गए।

चेन्नई पुलिस ने दिया हमले जवाब

बदमाशों के हमले के बाद शिवगुरूनाथन और मुरूगेशन ने फायर झोंका। इसमें दो हिस्ट्रीशीटर रमेश (35) और छोटा विनोद (32) को गोलियां लगीं। दोनों को चेंगलपुट्टू सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार छोटा विनोद पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें 16 हत्या, 10 हत्या के प्रयास, 10 डकैटी और बलवा के मामले हैं। वहीं दूसरे बदमाश रमेश पर भी 20 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। रमेश पर हत्या के 6, हत्या के प्रयास के 7 और 8 बलवा के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें

Nuh Violence: हरियाणा में इंटरनेट और स्कूल बंद, केंद्र सरकार ने आरएएफ की 5 कंपनियां भेजी

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC