छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी को आया हार्टअटैक, हॉस्पिटल में एडमिट; गले में अटका इमली का बीज, बढ़ी मुश्किल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें  रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। जिसके कारण धड़कन लगभग रुक गई थी, बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान अब रिकवरी हो रही है। हालांकि अभी भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक उनके हृदय की गति काफी धीमी हो चुकी है, जिसे लेकर डॉक्टरों की टीम कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह से हृदय की गति को सामान्य किया जा सके। बताया जा रहा है कि उन्हें हृदय का मसाज दिया जा रहा है, ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। 

Latest Videos

गले में इमली का बीज अटका

डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक, “हमेशा की तरह जोगी घर में व्हील चेयर पर टहल कर इमली खा रहे थे। इसी दौरान इमली का बीज उनके गले मे अटक गया। इससे हार्टबीट असामान्य हो गई। हालांकि, अब ये नॉर्मल है। उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।” खेमका ने जोगी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की बात से इनकार कर दिया। कहा- अभी इसकी जरूरत नहीं है। 

सीएम बघेल ने बेटे से लिया हालचाल 

जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से बात की और हालचाल जाना। रायपुर स्थित शासकीय निवास से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को डॉ. फरिश्ता की देखरेख में अस्पताल रेफर किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts