छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी को आया हार्टअटैक, हॉस्पिटल में एडमिट; गले में अटका इमली का बीज, बढ़ी मुश्किल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 8:35 AM IST / Updated: May 09 2020, 03:20 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें  रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। जिसके कारण धड़कन लगभग रुक गई थी, बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान अब रिकवरी हो रही है। हालांकि अभी भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक उनके हृदय की गति काफी धीमी हो चुकी है, जिसे लेकर डॉक्टरों की टीम कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह से हृदय की गति को सामान्य किया जा सके। बताया जा रहा है कि उन्हें हृदय का मसाज दिया जा रहा है, ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। 

Latest Videos

गले में इमली का बीज अटका

डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक, “हमेशा की तरह जोगी घर में व्हील चेयर पर टहल कर इमली खा रहे थे। इसी दौरान इमली का बीज उनके गले मे अटक गया। इससे हार्टबीट असामान्य हो गई। हालांकि, अब ये नॉर्मल है। उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।” खेमका ने जोगी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की बात से इनकार कर दिया। कहा- अभी इसकी जरूरत नहीं है। 

सीएम बघेल ने बेटे से लिया हालचाल 

जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से बात की और हालचाल जाना। रायपुर स्थित शासकीय निवास से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को डॉ. फरिश्ता की देखरेख में अस्पताल रेफर किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।