चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली थी उन्होंने यहां पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी हिस्सा लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 5:50 AM IST

तिरुपति: चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने शनिवार को तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। मंदिर के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

47वें चीफ जस्टिस के रुप में ली थी शपथ

तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन करने से पहले सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें चीफ जस्टिस के रुप में ली थी शपथ। उन्होंने यहां पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी हिस्सा लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की।

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि बाद में न्यायमूर्ति बोबडे ने पवित्र कुंड के किनारे बने श्री वराह स्वामी मंदिर और पवित्र स्थलों के दर्शन किए। सीजेआई बोबडे के रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी और अन्य अधिकारियों ने अगवानी की।

अधिकारी ने बताया कि सीजेआई तिरुपति में ही रात्रिविश्राम करेंगे और रविवार सुबह दोबारा भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे।

Share this article
click me!