चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

Published : Nov 24, 2019, 11:20 AM IST
चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

सार

सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली थी उन्होंने यहां पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी हिस्सा लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की

तिरुपति: चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने शनिवार को तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। मंदिर के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

47वें चीफ जस्टिस के रुप में ली थी शपथ

तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन करने से पहले सोमवार को न्यायमूर्ति बोबडे ने देश के 47वें चीफ जस्टिस के रुप में ली थी शपथ। उन्होंने यहां पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी हिस्सा लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की।

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि बाद में न्यायमूर्ति बोबडे ने पवित्र कुंड के किनारे बने श्री वराह स्वामी मंदिर और पवित्र स्थलों के दर्शन किए। सीजेआई बोबडे के रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी और अन्य अधिकारियों ने अगवानी की।

अधिकारी ने बताया कि सीजेआई तिरुपति में ही रात्रिविश्राम करेंगे और रविवार सुबह दोबारा भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे।

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?