मोबाइल पर मैसेज भेजने से नाराज हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जारी कर दिया ये आदेश

Published : Aug 24, 2019, 09:36 AM ISTUpdated : Aug 24, 2019, 09:44 AM IST
मोबाइल पर मैसेज भेजने से नाराज हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जारी कर दिया ये आदेश

सार

मोबाइल पर बधाई संदेश भेजने से एक हाईकोर्ट के जज नाराज हो गए। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के इलाहबाद में सामने आया है। जहां हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने पर वह नाराज हो गए। ये मैसेज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों ने भेजा था। 

इलाहबाद. मोबाइल पर बधाई संदेश भेजने से एक हाईकोर्ट के जज नाराज हो गए। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के इलाहबाद का सामने आया है। यहां हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने पर वह नाराज हो गए। ये मैसेज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों ने भेजा था। 

नाराज जज ने जारी किया आदेश

मैसेज भेजने से नाराज जज ने एक आदेश भी जारी किया। इसकी कॉपी सभी डिस्ट्रिक्ट जज को भेजी है। इसमें कहा गया है, कृष्ण जन्माष्टमी और इमरजेंसी के अलावा कभी भी व्हाट्सएप पर मैसेज न भेजे। 

बताया जा रहा है कि व्हाटसएप मैसेज जज के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। यह काम में अड़चन पैदा कर रहे थे। लगातार उनके स्मार्टफोने पर मैसेज आ रहे थे। उन्होंने जिला न्यायलय के सभी न्यायाधीशों को ऐसे किसी भी मैसेज को भेजने की मनाही की है। इस आदेश को मोस्ट अर्जेंट बताया गया है। 
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला