'कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और तुम बाहर जाना चाहते हो', CJI ने पूछा दिलचस्प सवाल, दे दी जमानत

एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने मंगलवार को एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिलचस्‍प टिप्‍पणी की। उन्‍होंने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्‍या वे जमानत चाहते हैं। इस पर याचिकाकर्ता से वकील ने कहा जी सर, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने मजाकिया लहजे में कहा आज के दिन श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और आप जेल से बाहर जाना चाहते हैं।

दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

Latest Videos

फिर दे दी जमानत
चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि 'अच्‍छा है आप धर्म से इतना ज्‍यादा नहीं जुड़े हैं। आपने धर्म को अन्य चीजों से नहीं जोड़ा है। इसके बाद CJI जस्टिस बोबडे ने 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत देने पर अपनी सहमति दे दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025