'कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और तुम बाहर जाना चाहते हो', CJI ने पूछा दिलचस्प सवाल, दे दी जमानत

Published : Aug 11, 2020, 03:14 PM IST
'कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और तुम बाहर जाना चाहते हो', CJI ने पूछा दिलचस्प सवाल, दे दी जमानत

सार

एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने मंगलवार को एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिलचस्‍प टिप्‍पणी की। उन्‍होंने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्‍या वे जमानत चाहते हैं। इस पर याचिकाकर्ता से वकील ने कहा जी सर, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने मजाकिया लहजे में कहा आज के दिन श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और आप जेल से बाहर जाना चाहते हैं।

दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं? इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा जी माई लॉर्ड वह जमानत चाहते हैं। 

फिर दे दी जमानत
चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि 'अच्‍छा है आप धर्म से इतना ज्‍यादा नहीं जुड़े हैं। आपने धर्म को अन्य चीजों से नहीं जोड़ा है। इसके बाद CJI जस्टिस बोबडे ने 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत देने पर अपनी सहमति दे दी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम