कर्नाटक में रेल सेवाएं शुरू, बस भी चलेंगी, सिर्फ रविवार को पूरी तरह से रहेगा लॉकडाउन

लॉकडाउन 4.0 लागू होने के पहले ही दिन कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। रविवार को छोड़कर कर्नाक के अंदर रेल सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया गया है। कल से अलग-अलग जिलों में जाने के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। 

नई दिल्ली. लॉकडाउन 4.0 लागू होने के पहले ही दिन कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। रविवार को छोड़कर कर्नाक के अंदर रेल सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया गया है। कल से अलग-अलग जिलों में जाने के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। 

रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने कहा,  कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी। कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी। रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा।

Latest Videos

सभी दुकानों को खोलने की अनुमति
मुख्यमंत्री ने कहा, सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी। हमने 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है।

केरल में भी बस सेवा शुरू करने की अनुमित
केरल के परिवहन मंत्री एके ससींद्रन ने कहा, केरल सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान COVID-19 हॉटस्पॉट के बाहर बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है। अंतरराज्यीय और अंतर जिला बस सेवाएं निलंबित रहेंगी।

केंद्र के दिशा-निर्देशों में नहीं कर सकते बदलाव
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, जैसा कि मेरे पहले के पत्रों में स्पष्ट किया गया है, मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एमएचए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को कम या उनमें बदलाव नहीं कर सकते हैं। स्थिति के आकलन के आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस