घर के पास मिला 1.5 साल के मासूम का शव; मां और पिता ने एक दूसरे पर लगाए आरोप; सख्ते में पुलिस

केरल के कन्नूर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कन्नूर के थय्यिल में समुद्र के पास चट्टानों के बीच एक 1.5 साल के मासूम का शव मिला है। यह जगह बच्चे वियन के घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। परिजनों ने सोमवार को बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, इसके कुछ घंटों बाद ही उसकी लाश मिली।

कन्नूर. केरल के कन्नूर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कन्नूर के थय्यिल में समुद्र के पास चट्टानों के बीच एक 1.5 साल के मासूम का शव मिला है। यह जगह बच्चे वियन के घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। परिजनों ने सोमवार को बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, इसके कुछ घंटों बाद ही उसकी लाश मिली। पुलिस को शक है कि उसके माता या पिता दोनों में किसी एक ने ही बच्चे की हत्या की है। 

पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पिता प्रणव ने कन्नूर पुलिस स्टेशन में सुबह 6 बजे लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन जब पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों के साथ खोजना शुरू किया तो 9 बजे बच्चे का शव चट्टानों के पास मिला। 
 
'मां और पिता हिरासत में'
पुलिस ने बच्चे के पिता प्रणव और मां सरान्या को हिरासत में ले लिया है। दोनों के बयान अलग अलग हैं। इसलिए पुलिस को शक है कि दोनों में से ही एक ने हत्या की है। 

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बच्चे का जब शव मिला तो उसके सिर में एक छोटी सी चोट मिली है। हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन फॉरेंसिक अफसरों का कहना है कि बच्चे की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है नाकि डूबने से। साथ ही अफसरों का कहना है कि मां और पिता में से कोई एक बच्चे की हत्या के पीछे है। जांच आखिरी स्तर पर चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

मां और पिता ने दिए अलग अलग बयान
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मां ने पुलिस को बताया कि बच्चा सोमवार सुबह 3 बजे जगा था। उसने उसे दूध पिलाया, इसके बाद पिता प्रणव उसे अपने साथ ले गया। हालांकि, पिता का कहना है कि बच्चा मां के पास ही था।   

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result