IMD Weather Alert: ठंड ने दी दस्तक, अब इन राज्यों में भी गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Published : Oct 09, 2025, 11:07 AM IST
IMD Weather Alert

सार

IMD Weather Alert: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। त्योहारों के बीच अब गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण हल्की सर्दी पड़ सकती है।

IMD Weather Alert: हम अब अक्टूबर के महीने में प्रवेश कर चुके हैं। इस महीने त्योहारों के साथ-साथ गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों से दिल्ली में ठंड का एहसास बढ़ गया है। अब लोग पंखे की जगह चादर और गर्म कपड़े इस्तेमाल कर रहे हैं। सुबह और रात में ठंड साफ महसूस हो रही है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बाद गर्मी अचानक गायब हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे हल्की सर्दी का एहसास होगा। गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बिहार-यूपी में कैसा रहेगा मौसम? 

एक तरफ दिल्ली में ठंडी हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ाया है, वहीं उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी बनी हुई है। यूपी के कई शहरों में हाल ही में बारिश हुई थी, लेकिन अब बारिश का सिलसिला थम गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आज यूपी के अधिकांश जिलों में धूप निकलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है और गर्मी का अहसास फिर से हो सकता है। इसके अलावा बिहार में भी ठंड का असर दिख रहा है। राजधानी पटना के कुछ इलाकों में बुधवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्तूबर से तापमान तेजी से गिर सकता है। आज पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: चेंज हो गया अमित शाह का ईमेल आईडी, गृह मंत्री ने कहा- अब आधिकारिक बातचीत यहीं होगी

उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया है। साथ ही, पर्वतीय इलाकों में इस बार इतनी बर्फबारी हुई कि पिछले 30 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।



 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें