ठंड के चलते चीन ने मानी हार, पूर्वी लद्दाख में सीमा से 10 हजार सैनिक हटाए

भारत से तनाव के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा से अपने 10 हजार जवान पीछे हटा लिए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं। चीन ने यह कदम ठंड के चलते उठाया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 3:59 PM IST

नई दिल्ली.  भारत से तनाव के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा से अपने 10 हजार जवान पीछे हटा लिए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं। चीन ने यह कदम ठंड के चलते उठाया है। दरअसल,  लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे हो गया है। ऐसे में कठिन हालात के चलते चीनी सेना ने यह कदम उठाया है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने करीब 10 हजार सैनिक पीछे बुलाए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा के पास जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वह जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है। 

Latest Videos

चीन ने तैनात किए थे 50 हजार सैनिक
15 जून को भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले से चीन पूर्वी लद्दाख में सैन्य शक्ति को बढ़ा रहा था। वहीं, गलवान हिंसा के बाद अमेरिकी एजेंसी ने चीन के सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात होने का दावा किया था। ये सैनिक जून से ही यहां जमा थे। 

गलवान हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, इसमें चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?