तिब्बत में जमावड़ा, लड़ाकू विमान और तोपों के साथ बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है चीन

भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किलोमीटर लंबी है जो अरूणाचल और सिक्किम तक से मिलती है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 6:44 AM IST

बीजिंग: चीनी सेना ने भारत की सीमा से लगते ऊंचाई वाले तिब्बती क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। चीनी सेना ने टाइप 15 हल्के लड़ाकू टैंक और नई 15 एमएम वाहन पर रखी तोप को तैनात किया है।

सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने रविवार को खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) तिब्बत सैन्य कमान ने नव वर्ष के अभ्यास को शुरू कर दिया है। इसके तहत पीएलए ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लेकर सरहदी रक्षा मोर्चे की सीमा तक हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां, भारी तोपखाना और विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात की हैं।

चीन का दावा-

भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किलोमीटर लंबी है जो अरूणाचल और सिक्किम तक से मिलती है। चीन का दावा है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!