ड्रैगन का LAC के पास सैन्य अभ्यास, चीनी लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र में होकर गुजरे, IAF अलर्ट

Published : Jul 09, 2022, 05:56 PM IST
ड्रैगन का LAC के पास सैन्य अभ्यास, चीनी लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र में होकर गुजरे, IAF अलर्ट

सार

एलएसी पर चीन की हरकतें आए दिन कोई न कोई विवाद पैदा कर रही हैं। एलएसी के पास सैन्य अभ्यास कर रहे ड्रैगन ने भारतीय क्षेत्र के काफी नजदीक से विमानों को उड़ाकर उकसाया है।   

नई दिल्ली। चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पड़ोसी देशों की सीमाओं पर वह लगातार नजर गड़ाए हुए हैं। भारत-चीन (Indo-China) सीमा एलएसी (LAC) पर चीनी लड़ाकू विमानों पर उड़ान भरते देखा गया है। पश्चिमी लद्दाख सेक्टर में बेहद करीब से उड़े चीनी विमानों को देखकर भारतीय वायुसेना ने एसओपी के तहत अपनी तत्काल प्रतिक्रिया दी। मामला जून के अंतिम सप्ताह का है। 

चीनी विमानों ने एलएसी के पास कब भरे उड़ान?

यह घटना जून के अंतिम सप्ताह में एक दिन सुबह लगभग 4 बजे हुई। चीनी विमान को जमीन पर लोगों वारा देखा गया। यही नहीं सीमा क्षेत्र में तैनात स्वदेशी राडार द्वारा भी चीन के इस कृत्य को रिपोर्ट किया गया। सूत्रों ने कहा कि संभावित हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के तुरंत बाद, भारतीय वायु सेना भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार सक्रिय हो गई।

चीन कर रहा अभ्यास

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख सेक्टर की सीमा से लगे क्षेत्रों में एस -400 वायु रक्षा प्रणाली सहित अपने लड़ाकू जेट और वायु रक्षा हथियारों से जुड़े अभ्यास कर रहा है। चीनियों के पास बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट और मानव रहित विमान हैं, जिन्हें भारतीय क्षेत्र के पास स्थित पोस्टों पर तैनात किया गया है, जिसमें होतान और गार गुंसा में प्रमुख हवाई क्षेत्र शामिल हैं, जिन्हें पिछले दो वर्षों के दौरान अत्यधिक एडवांस किया गया है।

यह 2020 में चीनी पक्ष पर इस तरह के युद्ध के दौरान था जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने सैनिकों को भारी संख्या में पूर्वी लद्दाख में भारतीय चौकियों की ओर मोड़ दिया, जिसके कारण क्षेत्र में कई आमने-सामने और शारीरिक झगड़े हुए। सूत्रों ने कहा कि विमान के भारतीय चौकियों के करीब आने का मामला चीनियों के सामने ईस्ट एब्लिश्ड मैकेनिज्म के तहत उठाया गया था और उसके बाद कोई घटना नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा कि विमान एलएसी पर उन क्षेत्रों के बहुत करीब आ गया, जहां मई 2020 से दोनों पक्षों के बीच चल रहे सैन्य गतिरोध के दौरान भारतीय और चीनी पक्षों के बीच टकराव हुआ है।

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
क्या नया CIC तय होने वाला है? पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग पर क्यों टिकी देश की नजर?