Chinese Visa Case: CBI ने ली कार्ति चिदंबरम के घर की तलाशी, पिछली छापेमारी में नहीं मिली थी चाबी

चीनी वीजा मामले (Chinese Visa Case) में सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के घर की तलाशी ली है। कार्ति पर चीनी कामगारों को प्रोजेक्ट वीजा फिर से जारी कराने के बदले 50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 12:15 PM IST

नई दिल्ली। चीनी वीजा मामले (Chinese Visa Case) में सीबीआई की टीम ने शनिवार को कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के चेन्नई स्थित घर की तलाशी ली। 17 मई को सीबीआई ने कार्ति के इस घर की तलाशी ली थी। इस दौरान घर के एक हिस्से की जांच नहीं हो पाई थी। उस हिस्से में ताला लगा था। 

सीबीआई की टीम को जानकारी दी गई कि ताले की चाबी कार्ति की पत्नी के पास है। वह विदेश गई हुईं हैं। इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने घर के उस हिस्से को सील कर दिया था। जांच एजेंसी ने चाबी बरामद की, जिसके बाद शनिवार को घर के उस हिस्से की तलाशी ली गई। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को की गई तलाशी 17 मई को हुई तलाशी का हिस्सा है। 

Latest Videos

सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ दर्ज किया था एफआईआर
बता दें कि चीनी वीजा मामले में सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। दूसरी ओर कार्ति का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से तीन फर्जी केस दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने 14 मई को कार्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई ने कार्ति चिदंबर और अन्य पर चीनी लोगों को वीजा दिलाने में मदद के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें-  RRR के सांग में गांधी-नेहरू को क्यों इग्नोर किया गया, फिल्म के लेखक और राजामौली के पिता ने किया खुलासा

मिला था 50 लाख रुपए रिश्वत
आरोप है कि कार्ति और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमण को 50 लाख रुपए रिश्वत मिला था। इन्हें वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के शीर्ष अधिकारी ने पैसे दिए। यह कंपनी पंजाब में पावर प्लांट लगा रही थी। कंपनी को 263 चीनी कर्मियों का प्रोजेक्ट वीजा फिर से जारी कराने की जरूरत थी। उस समय कार्ति के पिता पी चिंदबरम गृह मंत्री थे।

यह भी पढ़ें- YSR की पत्नी विजयम्मा ने सीएम बेटे Jagan Reddy की पार्टी को छोड़ा, अब बेटी की पार्टी को मजबूत करेंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts