बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट....चिराग पासवान ने कहा- मेरा विजन क्लियर लेकिन बता दिया नीतीश का फ्यूचर

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भले ही एनडीए से अलग चुनाव लड़ रही हो, लेकिन वे लगातार खुद को भाजपा के साथ खड़ा हुआ साबित करने में जुटे हैं। अब चिराग पासवान ने भरोसा जताया है कि बिहार में 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा के नेतृत्व में BJP-LJP की सरकार बनेगी। 

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भले ही एनडीए से अलग चुनाव लड़ रही हो, लेकिन वे लगातार खुद को भाजपा के साथ खड़ा हुआ साबित करने में जुटे हैं। अब चिराग पासवान ने भरोसा जताया है कि बिहार में 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा के नेतृत्व में BJP-LJP की सरकार बनेगी। 

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुट गई हैं। इसी बीच एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने Asianet Aews से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य साफ है कि वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब कभी राज्य के मुख्यमंत्री ना बनें। आईए जानते हैं कि चिराग पासवान ने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर क्या क्या कहा?

Latest Videos

सवाल: आपका प्लान क्या है?
चिराग पासवान ने कहा, मेरा प्लान साफ और स्पष्ट है। मैं बिहार के लोगों के पास अपने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन के साथ पहुंचना चाहता हूं। उन्होंने कहा, केरल, चेन्नई, कर्नाटक जैसे राज्यों में काफी विकास है। लेकिन बिहार में ऐसा विकास क्यों नहीं हो सकता? हमारे बिहार के बच्चों को आईटी जॉब के लिए बेंगलुरु क्यों जाना पड़ता है, उन्हें ये सब बिहार में क्यों नहीं मिल सकता है। 

सवाल: भाजपा ने साफ किया, उन्हें आप के समर्थन की जरूरत नहीं है, वे आपको वोट बांटने वाली पार्टी बता रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा, ''अच्छा है, अगर हम वोट बांटने वाले हैं, तो उन्होंने हमें 2014 से अब तक क्यों अपने गठबंधन में रखा। मुझे पता है कि ये कहां से आ रहा है। भले ही यह भाजपा नेता कह रहे हैं, लेकिन यह विचार नीतीश कुमार के पास से ही आ रहा है। यह बिहार के मुख्यमंत्री की असुरक्षा की भावना है, जो वे भाजपा नेताओं से ऐसे बयान देने के लिए कह रहे है कि एलजेपी वोट कटर पार्टी है।''

'अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार'
चिराग ने आगे कहा, ''जो नेता आज ये बयान दे रहे हैं, वे कुछ दिन पहले मेरे पिता के साथ काम रहे थे। वे उनकी कैबिनेट में थे। वे कैबिनेट में साथी के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन पिता को जाए अभी 10 दिन भी नहीं हुए कि वे एलजेपी को वोट कटर बोल रहे हैं। एक बेटे के तौर पर मुझे दुख होता है। मैं चाहता हूं कि वे शब्दों का चयन कुछ अच्छा कर सकते हैं। वे क्या कहना चाहते हैं, मेरे बारे में, मेरी आलोचना करना चाहते हैं, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन मुझे पता है कि मेरा रोड मैप साफ है, मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ आगे बढ़ रहा हूं। हमने जमीन पर नीतीश कुमार के खिलाफ जो गुस्सा देखा है कि मैं ये कह सकता हूं कि मौजूदा मुख्यमंत्री लौट कर दोबारा मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे।''

क्या अमित शाह और पीएम मोदी के समर्थन में भाजपा नेता ऐसे बयान दे रहे हैं?
एलजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''मैं ऐसा नहीं कह सकता। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पहले ही प्रशंसा पा चुका हूं, जब उन्होंने संसद में मेरी तारीफ की थी। जब मेरे पिता एडमिट थे तब पीएम मोदी जिस तरह से मेरे पीछे एक पिता की तरह खड़े थे, वो मैं कभी नहीं भूल सकता। लेकिन यह दूसरा पक्ष है। अब हम एक दूसरे के खिलाफ हैं। मैंने बिहार चुनाव में भाजपा के खिलाफ अलग लाइन चुनी है। 

क्या आप ये कह रहे हैं कि आप अभी भी भाजपा का समर्थन कर रहे हैं?
- चिराग ने कहा, ''बिल्कुल, हां मैं केंद्र में भाजपा का समर्थन कर रहा हूं। गठबंधन सरकार में ऐसा होता रहा है, जब आप केंद्र में साथ होते हैं और राज्यों में अलग अलग चुनाव लड़ रहे होते हैं। जदयू ने ऐसा किया, मणिपुर में हमने ऐसा किया। हम भाजपा के खिलाफ लड़े, लेकिन नतीजा आने के बाद उन्हें सरकार बनाने के लिए हमारे विधायकों की जरूरत थी। हम साथ आ गए। इस तरह ही बिहार चुनाव में हम प्रचार में एक दूसरे के खिलाफ क्या कह रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं। मुझे पूरा विश्वास है कि 10 नवंबर के बाद राज्य में भारत के नेतृत्व में भाजपा-लोजपा की सरकार होगी।''

- क्या जेडीयू भाजपा नेताओं पर बयानबाजी करने के लिए दबाव डाल रही?
चिराग ने कहा, ''हां ये तथ्य है। हर दिन जेडीयू भाजपा नेताओं से भरोसा चाहते हैं कि भाजपा चिराग और लोजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रही है। भाजपा यह भरोसा दिला भी रही है। यहां तक की बड़े नेता भरोसा दिलाने के लिए बयान दे रहे हैं।''

- क्या इस लड़ाई से विपक्ष को फायदा होगा?
उन्होंने कहा, ''नहीं मैं ये नहीं जानता। लेकिन मेरी सिर्फ ये प्राथमिकता है कि मौजूदा मुख्यमंत्री इसके बाद कभी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बने। केंद्र और राज्य में भाजपा के नेतृत्व की सरकार होनी चाहिए।''

देखें चिराग पासवान का Exclusive इंटरव्यू

"

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक