लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP को लगा एक और झटका, चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी पार्टी, बताई ये वजह?

Published : Mar 11, 2024, 01:25 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 04:44 PM IST
 Rahul Kaswan

सार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है. सोमवार (11 मार्च) को चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने राजनीतिक कारणों' से पार्टी छोड़ दी है।

चूरू सांसद ने पार्टी छोड़ी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है. सोमवार (11 मार्च) को चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने राजनीतिक कारणों' से पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। समस्त भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया।मेरे चूरू लोकसभा परिवार को विशेष आभार, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।

 

PTI के मुताबिक इस बार BJP पार्टी से टिकट नहीं मिलने से निराश कासवान ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. बीजेपी ने चूरू से पैरालंपिक देवेन्द्र झाझरिया को मैदान में उतारा है। चूरू से पार्टी द्वारा मैदान में उतारा गया नया चेहरा झाझरिया दो बार के स्वर्ण पदक विजेता हैं। इससे पहले इससे पहले कल हरियाणा के नेता बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: चुनाव आते ही बढ़ गई उड़न खटोला की मांग, जानें एक घंटे उड़ने के लिए कितने रुपए खर्च करते हैं नेता

 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?