लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP को लगा एक और झटका, चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी पार्टी, बताई ये वजह?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है. सोमवार (11 मार्च) को चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने राजनीतिक कारणों' से पार्टी छोड़ दी है।

चूरू सांसद ने पार्टी छोड़ी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है. सोमवार (11 मार्च) को चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने राजनीतिक कारणों' से पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। समस्त भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया।मेरे चूरू लोकसभा परिवार को विशेष आभार, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।

 

PTI के मुताबिक इस बार BJP पार्टी से टिकट नहीं मिलने से निराश कासवान ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. बीजेपी ने चूरू से पैरालंपिक देवेन्द्र झाझरिया को मैदान में उतारा है। चूरू से पार्टी द्वारा मैदान में उतारा गया नया चेहरा झाझरिया दो बार के स्वर्ण पदक विजेता हैं। इससे पहले इससे पहले कल हरियाणा के नेता बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: चुनाव आते ही बढ़ गई उड़न खटोला की मांग, जानें एक घंटे उड़ने के लिए कितने रुपए खर्च करते हैं नेता

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025