CID की वेबसाइट ‘हैक’, लिखा 'मोदी-मुसलमानों को परेशान करना बंद करो,इमाम महदी जल्द आ रहा है'

Published : Mar 06, 2020, 11:11 PM IST
CID की वेबसाइट ‘हैक’, लिखा 'मोदी-मुसलमानों को परेशान करना बंद करो,इमाम महदी जल्द आ रहा है'

सार

हैक वेबपेज पर बोल्ड फॉन्ट में “गवर्नमेंट ऑफ इमाम महदी” लिखा था और उस पर हाथों में झंडा लिए एक घुड़सवार की तस्वीर थी। इसके साथ ही एक संदेश भी वेबपेज पर दिख रहा था, “भारतीय पुलिस और मोदी सरकार हम चेतावनी देते हैं, मुसलमानों को परेशान करना बंद करो..इमाम महदी जल्द आ रहे हैं।”

मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) की वेबसाइट शुक्रवार को संभवत: हैक कर दी गई और उस पर “भारतीय पुलिस तथा मोदी सरकार” के खिलाफ मुसलमानों की भावनाएं आहत करने से जुड़ी चेतावनी दिखने लगी।

CID का दावा, यह एक सुरक्षा विशेषताओं की जांच के लिए एक परीक्षण था

राज्य के सीआईडी प्रमुख अतुल चंद्र कुलकर्णी ने दावा किया कि यह हैकिंग नहीं थी, बल्कि परिष्कृत वेबसाइट की सुरक्षा विशेषताओं की जांच करने के लिए एक “परीक्षण” था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलकर्णी ने कहा, “हमारा डेटा सुरक्षित है और वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा से किसी तरह के समझौते का कोई सवाल ही नहीं है।”

वेबपेज पर बोल्ड फॉन्ट में “गवर्नमेंट ऑफ इमाम महदी” लिखा था

हैक वेबपेज पर बोल्ड फॉन्ट में “गवर्नमेंट ऑफ इमाम महदी” लिखा था और उस पर हाथों में झंडा लिए एक घुड़सवार की तस्वीर थी। इसके साथ ही एक संदेश भी वेबपेज पर दिख रहा था, “भारतीय पुलिस और मोदी सरकार हम चेतावनी देते हैं, मुसलमानों को परेशान करना बंद करो..इमाम महदी जल्द आ रहे हैं।”

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला