दिल्ली में सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद, कोरोना से निपटने के लिए खाली फ्लैट में लगाए जा रहे हैं बेड

देश में कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना से फैलने से रोका जा सके, इसके लिए दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना से फैलने से रोका जा सके, इसके लिए दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए। स्कूल और कॉलेज वही बंद किए गए हैं जहां परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं।

दिल्ली में कोरोना के 6 मरीज
दिल्ली में कोरोना वायरस से 6 लोग प्रभावित हैं। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया। 

Latest Videos

खाली फ्लैट और निर्माणाधीन हॉस्पिटल में बेड का इंतजाम
महामारी घोषित होने के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ी तैयारी की है। कोरोना से प्रभावित मरीजों के लिए दिल्ली अरबन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड ( DUSIB) के खाली फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में बेड का इंतजाम किया जा रहा है। 
- ऐसे जगहों पर 500 से ज्यादा बेड का इंतजाम किया गया है।

प्राइवेट ऑफिस और मॉल को सैनेटाइज करने का आदेश
दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, दुकानों, मॉल आदि को रोज सैनेटाइज करने का आदेश दिया है।

 

भारत में कोरोना के 73 मामले
भारत में कोरोना का असर और गहराता जा रहा है। संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में गुरुवार को 5 और नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 73 तक पहुंच गई है। सरकार ने कोरोना से राहत पाने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों के वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।

सबसे ज्यादा राजस्थान में मामले सामने आए
कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या सबसे अधिक राजस्थान के जयपुर में है, जहां 18 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि केरल में मरीजों की संख्या 14 है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11 तो उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं। इन सब के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5, कर्नाटक में 4 और लद्दाख में 2 मरीज समेत कुल 73 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल