दिल्ली में CAA को लेकर लगातार तीसरे दिन हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगाई; पथराव भी किया

पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में नागरिकता कानून को लेकर मंगलवार को फिर हिंसा हुई। दक्षिण दिल्ली में लगातार यह तीसरा दिन है, जब CAA को लेकर हिंसा हुई। मौजपुर में प्रदर्शनकारियों ने सुबह एक बाइक में आग लगा दी।

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में नागरिकता कानून को लेकर मंगलवार को फिर हिंसा हुई। दक्षिण दिल्ली में लगातार यह तीसरा दिन है, जब CAA को लेकर हिंसा हुई। मौजपुर में प्रदर्शनकारियों ने सुबह एक बाइक में आग लगा दी। साथ ही पथराव भी किया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के जाफराबाद में भजनपुरा, मौजपुर, बाबरपुर में हिंसा हुई थी। हिंसा में गोकुलपुरी में तैनात हेड कॉन्सटेबल रतन लाल की मौत हो गई। इसके अलावा 4 और लोगों ने हिंसा में अपनी जान गंवाई है। 

जाफराबाद में रविवार को कुछ महिलाएं नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने बैठी थीं। इसी दौरान मौजपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। इसी बीच CAA का समर्थन और विरोध करने वाले दो पक्षों में झड़प हो गई थी। इसी तरह सोमवार को भी दो पक्षों में झड़प के बाद हिंसा फैली। 

Latest Videos

आज बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन 
घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, एतिहातन तौर पर मंगलवार को जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव बिहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। मौजपुर में मंगलवार को फिर हिंसा हुई। उपद्रवियों ने यहां पथराव भी किया।

'साजिश के तहत फैलाई गई हिंसा'
इससे पहले सोमवार को उपद्रवियों ने पुलिस के सामने कट्टे और तलवारें लहराईं। फायरिंग भी की। इसके अलावा पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया है। पुलिस को हिंसा के 30 से ज्यादा वीडियो मिले हैं। पुलिस इन्हीं के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। पुलिस और गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि यह हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे से पहले रची साजिश के तहत फैलाई गई है।

पुलिस उपद्रवियों के पहचान में जुटी
हिंसा पर देर रात अमित शाह ने बैठक बुलाई। साथ ही पुलिस और प्रशासन को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय दिल्ली की स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की भी पहचान की है, जो हिंसा में शामिल थे। इसी तरह 8 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है। वह जाफराबाद का रहने वाला है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi